नागौद पुलिस की बड़ी सफलता

गोली मारकर हत्या के प्रयास के अज्ञात तीन  आरोपीगण को किया गया गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता, अति0पु0अधी0महो0विक्रम सिंह कुशवाह के निर्देशन में एवं एसडीओपी0 श्री भारतेन्दु शर्मा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नागौद अशोक कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई-

फरियादी अमित सिंह परिहार पिता कमलभान सिंह परिहार उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम पवइया थाना नागौद नें रिपोर्ट किया कि दिनांक 18.08.2023 की रात्रि करीबन 09.00 बजे की बात है इसके बडे पिता राजभान सिंह की बहू प्राची सिंह नें फोन पर बताया कि कोई पापाजी को गोली मार दिया है इस सूचना पर वह तत्काल घर पहुंचा तो देखा कि उसके बडे पिता राजभान सिंह घायल अवस्था में घऱ के बाहर बाउन्ड्रीं के पास घायल अवस्था में पडे थे उनके पीछे कमर से खून निकल रहा था उसके पूंछने पर बड़े पापा राजभान सिंह नें बताया कि वे घर के बाहर मो.सा. में पन्नी ढंक रहा था कि तभी मो.सा. से तीन लड़के आये और पीछे से गोली मार दिये जो कमर के पास लगी है राजभान सिंह को अस्पताल नागौद ले आये वहां से सतना रेफर डाक्टर नें किया और सतना से जबलपुर कर दिये हैं। रिपोर्ट पर अप.क्र. 621/23 धारा 307,34 भादवि. का प्रकरण तीन अज्ञात अरोपियों के विरुद्द पंजीबद्द किया गया।


घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस की टीमें रवाना की गई एस.डी.ओ.पी.साहब नागौद भी घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के द्वारा तत्काल निर्देश देकर टेक्निकल टीम को रात्रि में ही मौके पर रवाना किया गया।

प्रकरण की विवेचना के दौरान विश्वस्त सूत्रों से यह ज्ञात हुआ कि सागर सिंह उर्फ सुजल सिंह पिता मानवेन्द्र सिंह निवासी पवइया के (दादा) जय मंगल सिंह की हत्या वर्ष 2014 में हुई थी जिसमें हत्या करने की शंका राजभान सिंह वगैरह के विरुद्द ब्यक्त किये थे उस प्रकरण में खात्मा लगा था तभी से रंजिश मानकर बदला लेने की फिराक में था । सागर सिंह की तलास करने पर वह घर में नहीं मिला यह भी जानकारी मिली की घटना दिनांक को सागर सिंह अपने मित्र प्रियांसू सिंह निवासी कोनी और सिद्धार्थ सिंह बुंदेला के साथ नागौद में देखा गया उक्त जानकारी मिलने पर सागर सिंह के दोनो साथियों की तलास करने पर दोनो घर पर नहीं मिले।
तलास के दौरान तीनो आरोपीगण क्रमशः
1. सागर सिहं पिता मानेन्द्र सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी पवइया थाना नागौद (मृतक जयमंगल सिंह का सगा
नाती)
2. सिद्धार्थ सिंह पिता कमलेन्द्र सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी मकरगंज सेमरिया थाना अमानगंज जिला पन्ना ।
3. प्रियांशू सिंह उर्फ प्रांसू पिता वरुणेन्द्र सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी राजापुर थाना जसो
के दस्तयाब हुए आरोपी सागर सिंह नें पूंछताछ पर बताया कि उसने 315 बोर के कट्टे से फायर कर राजभान सिंह को गोली दिनांक 18.08.2023 को पवइया में उनके घर के सामने मारी थी उसने 315 बोर का कट्टा जो घटना में प्रयोग किया गया था जप्त किया गया है इसी प्रकार घटना में जिस मो.सा. टी.ब्ही.एस.जो कि बिना नंबर की है का उपयोग किया गया वह मो.सा. आरोपी प्रियांसू सिंह से जप्त कर ली गयी है।
जप्त मशरूका -1 घटना में प्रयुक्त 315 बोर कट्टा आरोपी सागर सिंह के कब्जे से ।
2. एक अदद मोटर साइकल आरोपी प्रियांशू सिंह के कब्जे से ।

keyboard_arrow_up
Skip to content