आईपीएल क्रिकेट का सट्टा ऑनलाइन खिलाते पूर्व में दो सटोरिये किए गए थे गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 310580/- रुपये नगदी सहित सोने चाँदी के आभूषण, 06 नग मोबाईल, 01 नग टीवी, 01 नग सेटअप बाक्स, 01 रिमोट, 01 नग होण्डा स्कूटी कुल मशरुका लगभग 11 लाख रुपये का किया गया था जप्त।
घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहा था आरोपी।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरेन्द्र कुमार जैन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक एस. एम. उपाध्याय के नेतृत्व में की गई कार्यवाही।
विवरण– थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक एस एम उपाध्याय को दिनांक 18/04/22 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि डालीबाबा कामता टोला का दीपक कुमार कुशवाहा पिता स्व.लालमणि कुशवाहा जो आमलोगों से अपने आपको को प्रापर्टी डीलर का काम करना बताकर सस्ते रेट पर जमीन दिलवाने को कहकर कई लोगों से जमीन दिलवाने के लिये काफी रकम लेकर उसी रकम से आईपीएल सट्टा मोबाईल एवं टीवी के माध्यम से खिलवा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था । आरोपी जय जिवानी घटना दिनांक से ही लगातार फरार था । जिसकी तलाश सतना पुलिस लगातार कर रही थी। आज दिनांक 04.07.2022 को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी जय जिवानी अपने घर सिंधी कैम्प सतना आया हुआ है । मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर सिंधी कैम्प मे दविश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोबाईल फोन जप्त किया गया है । आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है ।
जप्त मशरुका– घटना मे प्रयुक्त एक अदद मोबाईल ।