पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धर्मवीर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरेन्द्र कुमार जैन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक एस.एम. उपाध्याय के नेतृत्व में मिली सफलता।
घटना का विवरण- दिनांक 07.07.2021 को फरियादी विष्णु गुप्ता पिता शारदा प्रसाद गुप्ता उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 34 प्रेमबिहार कालोनी थाना सिटी कोतवाली सतना ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके घर मे दिनांक 06.07.2021 की दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा छत से आकर कमरे से 02 नग मोबाइल जिसमे एक टेक्नो कम्पनी का कीमती 8000/- रुपये व दूसरा मोबाइल समसंग कम्पनी का कीमती 12000/- रुपये व नगदी 12700/- रुपये व कागजात चोरी कर ले गए है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली मे अपराध क्रमांक 489/2021 धारा 457 380 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
दौरान विवेचना के अज्ञात आरोपियों की पता तलाश के हर संभव प्रयास किए गए । पता तलाश हेतु मुखबिर व सायबर सेल की मदद ली जाकर आज दिनांक को आरोपी रेहान खान पिता अब्दुल गफ्फार उम्र 22 वर्ष निवासी नजीराबाद थाना सिटी कोतवाली सतना व प्रमोद वर्मन पिता संतोष वर्मन उम्र 21 वर्ष निवासी टिकुरिया टोला हवाई पट्टी के पास थाना कोलगवाँ सतना के कब्जे से चोरी गये मोबाइल जप्त किया जाकर आरोपियो को गिरफ्तार कर जेआर पर न्यायालय पेश किया गया ।
जप्त मशरुका- 02 नग मोबाइल कीमती 20000/- रुपये ।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण– 1. आरोपी रेहान खान पिता अब्दुल गफ्फार उम्र 22 वर्ष निवासी नजीराबाद
थाना सिटी कोतवाली सतना
2.प्रमोद वर्मन पिता संतोष वर्मन उम्र 21 वर्ष निवासी टिकुरिया टोला हवाई पट्टी
के पास थाना कोलगवाँ सतना
सराहनीय भूमिका- निरीक्षक एस.एम. उपाध्याय, सउनि बहादुर सिंह, आर. 417 विकाश सिंह ,आर. 272 राहुल सिंह ,सउनि दीपेश पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा ।