दिनांक 06.07.22 अपराध क्र. 107/22 धारा 294, 323, 327,506 ताहि मामले में वाहनों से तोडफोड मरपीट कर जान से मारने की धमकी देकर पैसे की मांग करने वाले आरोपी सुमित सिंह पिता मुन्ना सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी भियामऊ थाना बरौधा जिला सतना को आज दिनांक 06.07.22 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर श्रीमान एसडीओपी चित्रकूट महोदय के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी बरौधा निरी. राजेश पटेल के आदेशानुसार गिरफ्तार किया गया जो पूर्व में कई अपराध घटित कर चुका है जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल वारंट प्राप्त होने पर केन्द्रीय जेल सतना के लिए निरुदध किया गयाl

सराहनीय भूमिका

निरी. राजेश पटेल थाना प्रभारी बरौंधा, सउनि राम बदन यादव सउनि गणेश रावत हमराह आर. 995 अभय सिंह, म. आर. 1070 मयंका साकेत की अहम भूमिका रही ।