श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के मार्गदर्शन में एवम श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के मार्गदर्शन में तथा DSP (HQ) ख्याति मिश्रा सर के निर्देशन में थाना ताला एवं सायबर सेल सतना की टीमों के निरंतर तत्परता एवं परिश्रम से मिली सतना पुलिस को कामयाबी।
घटना विवरण – दिनांक 7/ 11/21 को फरियादी रमेश प्रसाद मिश्रा पिता श्री राम निवास मिश्रा निवासी बघरा थाना सिमरिया जिला रीवा का उपस्थित थाना आकर एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि उसकी एक 12 बोर एक नली बंदूक एवं पांच कारतूस तथा ₹10000 नगदी धान खरीदी केंद्र ग्राम ललितपुर नंबर 2 में झोपड़ी के अंदर से अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी कर लिया गया है जिस पर से थाना ताला में अपराध क्रमांक 282/ 21 धारा 457 380 आईपीसी का कायम किया जा कर विवेचना दौरान आरोपी रजनीश तिवारी से उक्त चोरी गया मशरूका बरामद किया जा कर आरोपी उपरोक्त को न्यायालय पेश किया जाकर जेल भेजा गया है।
आरोपी का नाम एवं पता – रजनीश तिवारी पिता सत्येंद्र तिवारी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मढ़ी थाना ताला जिला सतना मध्य प्रदेश
जप्त सामग्री – एक आदत 12 बोर राइफल एक नली 5200/- नगदी 3 नग मोबाइल फोन
सराहनीय भूमिका–
थाना प्रभारी प्रकाश चंद
सायबर प्रभारी अजीत सिंह एवं स.उ.नि.दीपेश स.उ.नि. धर्मेंद्र तिवारी,
स.उ.नि. समयलाल ठकुरिया,
प्र.आर.पुष्पेंद्र शुक्ला, आर.सचिन बागरी, हसरत खान, रविशंकर सिंह, म.आर. अंशुल चौरसिया एवं डायल 100 चालक राजेश गुप्ता की उल्लेखनीय भूमिका रही।