श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री आशुतोष गुप्ता के कुशल निर्देशन एवं अतिरक्त पुलिस अधीक्षक सतना श्री सुरेन्द्र जैन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सतना महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोलगवॉ डी0पी0 सिंह चौहान के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई कार्यवाही

घटना का विवरण-  दिनॉक 24/09/22 को फरियादी बोग्गा बंशकार पिता केमला वंशकार निवासी संग्राम कॉलोनी  थाना कोलगंवा सतना ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनॉक 24/09/22 की दरमियानी रात में  छोटू बासोर व उसकी पत्नी पूजा बसोर जान से मारने की नियत से उस पऱ हमला किये है जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोलगवॉ में अप0क्र0 1234/22 धारा 307,294,34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया थाना प्रभारी कोलगवॉ के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पता तलास प्रारंभ की गई  मुखबिर की सूचना पऱ आरोपी छोटू बासोर व पूजा बासोर को दिनांक 25/09/22 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है जो न्यायिक अभिरक्षा में है

आरोपी . छोटू बसोर व पूजा बसोर निवासी संग्राम कॉलोनी थाना कोलगंवा

सराहनीय भूमिका -निरी0 डी0पी0 सिंह चौहान,उपनिरी0 के.एन. मिश्र उप निरी. राजकुमार मिश्रा  सउनि अशोक मिश्रा प्रधान आरक्षक अंकित सिंह  प्रधान आरक्षक वसीम प्रधान आर.वाजिद प्रआऱ रामचंद्र 104 मुरारी मिश्रा प्रआऱ 218 विक्रम सिंह प्र आर राजकुमार प्र आर कमलाकर म. आर.871 प्रियंका चतुर्वेदी, ज्योति।