नाबालिग बालिका के साथ दुराचार करने वाले को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर पहुंचाया जेल।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री धर्मवीर सिंह यादव, अति पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र जैन, एसडीओपी नागोद श्री मोहित यादव के दिशा निर्देशन में  एवं थाना प्रभारी उचेहरा निरीक्षक श्री डी आर शर्मा के  मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी परसमनिया  उपनिरीक्षक मुकेश डोंगरे एवं स्टाफ ने मिलकर  थाना उचेहरा के अपराध क्रमांक 495/21 धारा 376,506 ipc 3/4 pocso act में आज दिनांक 21/11/21 को ग्राम खामताला की 17 वर्षीय  नाबालिग बालिका के साथ जंगल में खेत के पास बलात्कार करने वाले आरोपी बबलू कोल पिता लहुराई कोल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम तिघरापाठा थाना जसो हाल निवासी ग्राम कुलहरिया चौकी परस्मनियां को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल कस्टडी में उपजेल नागोद भेजा गया है।

सराहनीय भूमिका: थाना प्रभारी उचेहरा  निरीक्षक डीआर शर्मा,  चौकी प्रभारी परस्मानिया si मुकेश डोंगरे , सैनिक  79 रामप्रकाश द्विवेदी