श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय आशुतोष गुप्ता जी के कुशल निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.के. जैन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह के निर्देशन तथा थाना प्रभारी कोलगवां निरी. डी.पी. सिंह चौहान के नेतृत्व में हमराही स्टॉफ के साथ नगरीय निकाय चुनाव को शान्ति पूर्वक एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु एक्शन मोड पर आते हुए चुनाव के दौरान अबैध रूप से शराब बिक्री करने वालो के ठिकानों पर छापामार की कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में अबैध शराब जप्त की गई-
(1) विनय सिंह पिता अजयपाल सिंह 26 वर्ष निवासी पगार थाना कोटर हॉल आरजू ढाबा बदखर (60 ली. देशी प्लेन/लाल ,01 पेटी बियर कीमती 28800रु )
(2) बोड़ई चौधरी पिता विश्राम चौधरी 35 वर्ष निवासी संग्राम कालोनी ( जप्ती 18 पाव देशी कीमती 1800रु)
(3) छुकरिया बसोर पति सूरजदीन बसोर 45 वर्ष निवासी संग्राम कालोनी (जप्ती 16 पाव देशी कीमती 1600रु)
(4) रमेश पिता शिवबालक सतनामी 36 वर्ष निवासी उतैली बाईपास (जप्ती 48 पाव देशी कीमती 4800रु )
(5) कमलेश उर्फ मंजू पिता शिवलाल चौधरी 35 वर्ष निवासी उतैली बाईपास (जप्ती 24 पाव देशी कीमती 2400रु)
आज कुल 05 ठिकानों पर छापेमारी की कार्यवाही करते हुए 05 आरोपियों के कब्जे से कुल 87 ली.शराब,01 पेटी बियर कुल कीमती 39400रु शराब की जप्ती की गई।