घटना का विवरण-
दिनांक 21.06.22 को फरियादी शंकर लाल विश्वकर्मा पिता रामनाथ विशवकर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कुन्दहरी थाना उचेहरा का थाने आकर रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिक लड़की उम्र 16 वर्ष को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है,जो रिपोर्ट पर थाना उचेहरा में अपराध क्रमांक 364/22 धारा 363 ता.हि. का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई । दौरान विवेचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं एसडीओपी नागौद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उचेहरा निरीक्षक डी आर शर्मा के नेतृत्व में थाना उचेहरा पुलिस द्वारा अपह्रता को दिनांक 27.06.22 को दस्तयाब किया जाकर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
सराहनीय भूमिका-
एएसआई बेबी तरन्नुम, उपनिरी एस.एस.वर्मा, आर 119 अभिषेक पाण्डेय , आर .226 कार्तिकेश्वर पाण्डेय , प्र आर .657 नरेश कुमार ।