पुलिस थाना रामपुर बाघेलान नें किया अंधीहत्या का सनसनीखेज खुलासा”

घटना का विवरण – सूचनाकर्ता कुसुम देवी वर्मा पति सुरेश वर्मा (बारी) निवासी गौहारी थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना का दिनांक 23.11.2023 को सूचना दी कि इसकी लड़की पूजा वर्मा के बच्ची पैदा होने से यह दिनांक 19.11.2023 को सतना में थी रात्रि करीब 01.00 बजे इसकी बहू बिन्नू वर्मा बताई कि बेटी आभा (परिवर्तित नाम / जो सूचनाकर्ता की नातिन है) घर पर नही है इधर ऊधर देखे पर पता नही चला है । 21.11.2023 को वापस घर आई और नातिन की तलास पूरे परिवारजन के साथ करते रहे, दिनांक 23.11.2023 को 02.00 बजे दिन तलैया जहाँ घास फूश व गुठना तक पानी है मुह के बगल औधी मृत अवस्था में लास मिली है । सूचना पर थाना रामपुर बाघेलान में देहाती इंटीमेशन पश्चात् वापसी पर मर्ग क्र 169/2023 धारा 174 जा.फौ. का पंजीबद्ध किया गया है ।

घटना का खुलासा –

मामला संदेहास्पद लग रहा था, डाक्टर से पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त कर अवलोकन किया गया जो मृतिका नाबालिक आभा (परिवर्तित नाम) की मृत्यु के संबंध में स्पष्ट राय लेख नही किया है किन्तु मृतिका के गले में गला दबाने जैसा काला निशान व मृतिका की पसलिया टूटी हुई लेख होना पाया गया, एवं मृतिका का विजायनल स्लाइड भी जब्त किय गया है । मर्ग जाँच पर मृतिका की चाची द्वारा अपने कथन में लेख कराया गया कि दिनांक 19 – 20 .11.2023 की दरम्यानी रात्रि करीबन 12.00 – 00.30 बजे लघुशंका के लिये घर से बाहर आई तो दरवाजा खुला मिला बाहर जाकर देखी तो बाड़ी के अंदर भतीजी (मृतिका) व रामभजन केवट को साथ देखी जब आवाज दी तो रामभजन भाग गया, हल्ला गोहार सुनने पर जेठानी गोरी वर्मा व ससुर सुरेश वर्मा वहा पर आ गये जो भतीजी (मृतिका) को डाटे कि क्या कर रही जो तो वह ससुर सुरेश वर्मा को झटक कर भाग गई थी । जाँच पर प्रथम दृष्ट्या संदेही रामभजन केवट निवासी गौहारी के विरूद्ध अपराध क्र. 854/2023 धारा 376, 376(2)(i), 376(2)(ड), 376(2)(क), 302, 201 भादवि 4(2) पाक्सो एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना की गई ।

निर्मम तरीके से की गई हत्या की सनसनीखेज घटना को देखते हुये, पुलिस अधीक्षक सतना श्री आशुतोष गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा सम्पूर्ण घटना को गम्भीरता से लेते हुये, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री विक्रम सिंह, व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विजय प्रताप सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी रामपुर बाघेलान निरीक्षक श्री उमेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीमें बनाकर सम्पूर्ण घटनाक्रम के खुलासे की जिम्मेदारी दी गई ।

पुलिस टीम द्वारा मृत्यु के संबंध में जानकारी एकत्रित करने हेतु थाना क्षेत्र में विश्वसनीय सूत्रो को लगाया गया था, विश्वसनीय सूत्रो से प्राप्त जानकारी व घटना क्रम को कड़ी दर कड़ी जोड़कर संदेही रामभजन केवट पिता अमृत लाल केवट निवासी गौहारी थाना रामपुर बाघेलान को पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में हिकमत – अमली से पूछताछ की गई जिसने जुर्म स्वीकार कर घटना के संबंध में जानकारी दी ।

आरोपी रामभजन केवट निवासी गौहारी पूछताछ में बताया कि दिनांक 19 / 20.11.2023 की रात्रि 12.00 बजे आभा (परिवर्तित नाम मृतिका) इसे मिलने को बोली जो उससे मिलने उसके घर गया किन्तु हल्ला गोहार हो जाने के कारण वहा से भाग आया कुछ देर बार आभा (परिवर्तित नाम मृतिका) इसके पीछे – पीछे इसकी खेत बनी मड़इया में आ गई, और बोलने लगी की उसे लेकर कही बाहर भाग जाऊ, जिस पर इसने उसको समझाने की कोशिस की किन्तु नही मान रही थी, और वही मड़इया में उसके साथ रूकी । जिसके साथ इसने संबंध भा बनाया, आभा (परिवर्तित नाम मृतिका) के द्वारा लगातार उस पर बाहर लेकर भाग जाने के दवाब पर व इसके समझाने पर कि इसके बीवी बच्चे है किन्तु नही मानने पर , आक्रोशित होकर आभा (मृतिका का परिवर्तित नाम) का गला दबा के व सीने में मुक्के से कई वार करने से बेहोश हो जाने पर वही पास के तालाब के पास ले जाकर पुनः सीने में कई बार घूसे से मारा व जब यह समझ गया कि मर गई तो उसे तालाब में फेककर वापस मड़ईया में आ गया व मृतिका के घर वालो के साथ उसे लगातार ढूढने में सहयोग करने का नाटक करता रहा ।

गिरफ्तार आरोपियो के नाम पताः- रामभजन केवट पिता अमृत लाल केवट उम्र उम्र 41 वर्ष निवासी गौहारी थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना (म.प्र.)

keyboard_arrow_up
Skip to content