पुलिस स्मृति दिवस परेड 2021

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन शहीद स्मारक पर परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 01 सितम्बर 2020 से 31 अगस्त 2021 तक विभिन्न राज्यों के जिला पुलिस बल तथा अर्द्धसैनिक बलों के शहीद जवानों को पुष्पचक्र अर्पित किया गया। भव्य परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक सतना श्री धर्मवीर सिंह द्वारा वर्ष भर में शहीद हुये कुल 377 अमर शहीदों का नाम वाचन किया गया । परेड एवं अतिथियों द्वारा बिगुल पर द लास्ट पोस्ट” धुन के साथ शीश झुकाकर श्रद्धाजलि दी गई शहीदों में मध्यप्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक-02 सहायक उप निरीक्षक 04, प्रधान आरक्षक 05 एवं 04 आरक्षक भी • सम्मिलित है। भारतीय पुलिस द्वारा 21 अक्टूबर 1959 को भारत की उत्तरी सीमा हाट स्प्रिंग लद्दाख में चीनी सेना द्वारा घात लगाकर किये गये हमले में शहीद 10 जवानों की याद में प्रतिवर्ष पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन करती आ रही है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अजय कटेसरिया कलेक्टर सतना, अध्यक्ष श्री धर्मवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सतना, डॉ परिक्षित सीईओ जिला पंचायत सतना, एडीएम सतना, अति. पुलिस अधीक्षक सतना, नगर पुलिस अधीक्षक सतना, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतना, थाना प्रभारी कोतवाली कोलगवां, सिविल लाइन एवं जिले के पुलिस कर्मियों ने अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्ष 1994 में नक्सली हमले में 15 जवानों के साथ शहीद हुये स्व. श्री वैजनाथ सिंह परिहार की पत्नी श्रीमती गिरिजा सिंह एवं पुत्र श्री प्रकाश सिंह को शॉल एवं श्रीफल द्वारा सम्मानित किया गया। परेड की कमाण्ड सूबेदार पूनम रावत एवं टूआईसी सूबेदार हिरदय सिंह कुशराम द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन रक्षित निरीक्षक श्री सत्यप्रकाश मिश्रा द्वारा किया गया।