एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 09 प्रकरण में 09 आरोपी गिरफ्तार जिनसे 4.7 किलो गांजा कीमती लगभग ₹55000 का जप्त
आबकारी एक्ट के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 88 प्रकरण में 88 व्यक्तियों पर कार्यवाही,जिनसे कुल 413 लीटर अवैध शराब कीमती ₹121000 का जप्त
ज्ञात हो कि माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ड्रग्स और अन्य नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जड़ों पर प्रहार करने का फैसला किया गया है और महाअभियान शुरू किया है ।इसी परिपेक्ष्य पुलिस अधीक्षक सतना श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत दिनांक 11/10/22 की सतना पुलिस की कार्यवाही की जानकारी इस प्रकार है।
पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश अनुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अभियान का कड़ाई से पालन करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत
1)थाना कोटर अंतर्गत पंजीबद्ध अपराध क्रमांक धारा
अप.क्र. 249/22 धारा 8/20 (बी) एन.डी.पी.एस एक्ट
नाम पता आरोपी
1. राजेश्वर प्रसाद त्रिपाठी पिता कौशल प्रसाद त्रिपाठी उम्र 45 वर्ष नि. रजरवार
जप्त सामग्री
550 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा।
2)थाना उचेहरा अंतर्गत जरिये मुखविर दिनांक 11.10.22 को सूचना मिली कि युवराज सिह पिता मंगल सिह निवासी वावूपुर छौरिया टोला थाना उचेहरा का अबैध मादक पदार्थ गांजा ब्रिक्री करने हेतु रखे है, इस सूचना पर उपनिरी एस एस वर्मा हमराह स्टाप एवं स्वतंत्र गवाहो के सूचना की तस्दीकी एवं कार्यवाही हेतु संदेही द्वारा गांजा ब्रिक्री कर देने, खुर्द बुर्द कर देने, फरार हो जाने के अंदेशा पर तत्काल मय विवेचना किट, तौल उपकरण के मुखविर द्वारा बताये अनुसार बाबूपुर छौरिया टोला के लिये रवाना होकर रेड कार्यवाही की तो एक व्यक्ति अपने घर के बगल मे केला के पेड के पास बैठा हुआ मिला जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम युवराज सिह पिता स्व0 मंगल सिह उम्र 70 साल निवासी वावूपुर छौरियाटोला थाना उचेहरा जिला सतना का होना बताया संदेही की तलासी ली गयी तो अपने कमर मे एक प्लास्टिक का थैला खोसे मिला जिसमे अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसा पदार्थ होना पाया गया पहचान रगडकर ,सूघकर ,देखकर की गई जिसके कब्जे से कुल 400 ग्राम मादक पदार्थ मिलने से आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी युवराज सिह के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 400 ग्राम विधिवत् जप्त किया गया।
3)थाना कोलगवा अंतर्गत
Crime no.1297/22 Dhara 8/20 b ndps act
Japti_650 gram ganja
Ghatna sthal- Krishna Nagar
Aropi_dhirendra Dwivedi urf betu s/0 amritlal Dwivedi r/0 Krishna nagar
4) थाना कोतवाली अंतर्गत
घटना स्थल- जवाहर नगर स्टेडियम की बाउण्ड्री के पास सतना
आरोपी का नाम पता- पप्पू उर्फ कृष्ण कुमार पिता राजाभइया यादव उम्र 36 वर्ष निवासी जवाहर नगर गली नंबर 01 थाना सिटी कोतवाली सतना
जप्त मशरुका- 500 ग्राम गाँजा
5) थाना सिविल लाइन अंतर्गत:500ग्राम
6) थाना badera अंतर्गत:
अपराध क्रमांक 287/22 धारा 8/20(b) एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपी का नाम पता- अमित जयसवाल पिता पुरुषोत्तम जयसवाल उम्र 31 वर्ष निवासी देवरी थाना बडेरा जिला सतना
जप्त मसरूका
650 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती 6500 रुपये ।
7)थाना रामपुर बघेलान: 600 ग्राम।
थाना रामपुर बाघेलान में अपराध क्रमांक 680/ 2022 धारा 8B,20 NDPS Act का कायम किया गया है ।
जब्त सामग्री – 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 8000/- रूपये
आरोपी का नाम पताः- गोविंद मिश्रा पिता राजमणि मिश्रा निवासी तपा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना (म.प्र.)
8)चौकी मनकहरी:450ग्राम
थाना रामपुर बाघेलान में अपराध क्रमांक 681/ 2022 धारा 8B,20 NDPS Act का कायम किया गया है ।
आरोपी का नाम पताः- शैलेंद्र सिंह पटेल उर्फ लाला पिता रामकलेश सिंह पटेल उम्र 36 वर्ष निवासी बढौरा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना (म.प्र.)
जब्त सामग्री – 450 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 5500/- रूपये
9)थाना चित्रकूट अंर्तगत:300ग्राम
नरेंद्र शुक्ला पिता नरोत्तम शुक्ला
उम्र 40 वर्ष निवासी कोतवाली कर्वी यूपी।
समस्त थाना अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं सीएसपी सतना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ का नशा करने वाले स्थानों की चेकिंग एवं अवैध शराब पीने/पिलाने वाले स्थानों की चेकिंग भी की जा रही है।जिसके तहत थाना कोलगवा अंतर्गत गहरा नाला उतैली रोड यादव धर्मकाटा,आईटीआई गल्ला मण्डी मोड आदर्श नगर नई बस्ती के पास जवान सिंह कालोनी मोड लखन चौराहा हवाई पट्टी मोड रीवा थाना सिविल लाइन में सोहावल बायपास, बगहा वायपास, महदेवा चौराहा,चौकी सोहावल मोड ग्राऊन, यूएसए होटल के पीछे सिविल लाइन सब्जी मंडी।थाना कोतवाली अंतर्गत महामाया होटल के पीछे सर्किट हाउस के पास, ईदगाह चौराहा कुक्कू होटर के पास नजीराबाद, बजरहा टोला पुराना पावर हाउस।थाना मैहर अंतर्गत रेल्वे स्टेशन, इमामावाडा, हाइवे के किनारे, बाबा तलाब के किनारे दरवाजा मीट मार्केट के पास न्यू आरकण्डी पुलिया के पास हरनामपुर टॅक्सी स्टेण्ड, सरला नगर रोड ओव्हर ब्रिज के नीचे,वायपास हाइवे के किनारे नकतरा कोलान बस्ती, मानपुर डढियन टोला, विष्णु कोल केघर के पास बाहर टोला, अजय बसोर के घर के पास बाहर टोला, इमामवाडा, लोकेश चौधरी के घर के पास ओउला, के. जे. एस. फैक्ट्री के पास मैदान देवीजी बस रैण्ड के पास कंधी साकेत के घर के पास हरदुआ एवं थाना अमरपाटन छोटू शर्मा पुरानी बस्ती, सितारा बेगम बाउली के पास कस्बा अमरपाटन सतना रोड में कॉलेज के सामने दीपके चतुर्वेदी,ताज होटल,पर्णकुटी,कृष्णा कुटी,बस स्टेण्ड स्टेडियम।
इस प्रकार नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट (NDPS Act) के अंतर्गत कुल 09 प्रकरण में 09 आरोपी 4किलो700 ग्राम गांजा जब्त किया गया,अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाई करते हुए कुल 88 प्रकरण में 88 आरोपी से 413 लीटर जप्त अवैध शराब कुल कीमती 176000 (गांजा+शराब) जब्त की गई।इसके अलावा सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों कुल 23 प्रकरण में 23 आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई।कुल 91 जगह अवैध मादक पदार्थ (ड्रग्स) का नशा करने वाले स्थानों की चैकिंग की गई तथा कुल 84 जगहो अवैध शराब पीने/पिलाने वाले स्थानों की चैकिंग के साथ ही साथ 47 जगह पर नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सिगरेट एवं तंबाकू प्रोहिबिशन एक्ट के तहत 76 प्रकरण में 76 आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई।वन्ही 06 प्रकरण में 06 आरोपी के विरुद्ध शराब पीकर वाहन चलाने की कार्यवाही की गई।