थाना कोलगंवा पुलिस की कार्यवाही मोटर सायकल चोरो से 17 नग मोटर सायकल बरामद

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री आशुतोष गुप्ता जी व अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) महोदय श्री शिवेश सिंह जी के कुशल निर्देशन, व सीएसपी महोदय सतना श्रीमान् महेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी. सुदीप सोनी के नेतृत्व हमराही स्टाफ की कार्यवाही ।

घटना विवरण – दौरान भ्रमण दिनांक 26.12.23 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक मोटर सायकल लेकर घूम रहे हैं जो चोरी की प्रतीत होती हैं मुखबिर की सूचना पर नई बस्ती संतोषी माता पहुंचा जहां पर दो व्यक्ति एक बिना नम्बर की मोटर साईकल लिये मिले जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हे रोककर उक्त बिना नम्बर की मो0सा0 संबंधित कागजात चाहे गये जो कोई कागजात नहीं होना बताये जो उक्त दोनो संदिग्ध व्यक्तियों के नाम पता पूंछे जो सगमनिया थाना कोलगवां जिला सतना थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी के होना बताये जो उक्त मो0सा0 एच0एफ0 डीलक्श का इंजन चेचिस नम्बर देखा गया जो उक्त वाहन थाना कोलगवां के अप0क्रं0 1617/2023 धारा 379 ता0हि0 में चोरी गया वाहन होने से तथा उक्त अपराध के विवेचक प्र0आर0 784 वसीम मंसूरी होने से तथा उक्त व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने से पूंछताछ हेतु मय मो0सा0 बिना नम्बर को हमराह लेकर थाना वापस आये उक्त दोनो आऱोपियो से पूछताछ की गई जो चोरी की हुई मोटर साईकल 01.हीरो एच0एफ0डीलक्स क्रं0 MP 19 MJ 5142 व अन्य 09 मोटर साईकले 1. पैसन प्रो जिसका चेचिस नं. MBLHA10BSGHA53607, 2. पैसन प्रो. MBLHA10EUBGF0887 आगे का अंक घिसा हुआ, 3. हीरो कम्पनी की मोटर साईकल जिसका चेचिस नं. MBLHAR059J9E08240 4. हीरो होन्डा जिसका चेचिस नं. MBLHA11E99A18678 5. हीरो होन्डा स्पलेन्डर जिसका चेचिस नं. MBLHA10AABHD00151, 6. अपाचे MD634KEXD2G87004 7. सीडी डाँन जिसका चेचिस नं. 06F29F31700 8. बुलट जिसका चेचिस नं. ME3J3A5FBN2006804 9. साईन मो.सा. जिसका चेचिस नं. ME4JC36JFC7059220 है निकाल कर पेश किया जिसे मुताबिक जप्ती पत्र के जप्त किया गया बाद हमराह स्टाफ मय 02 नफर विधि विरूध्द किशोरो व जप्त सुदा मोटर साईकलो को प्राईवेट पिकप वाहन मे लोड कर थाना आकर सुरक्षार्थ थाना परिसर मे खडा कराया बाद हमराह स्टाफ के रवाना होकर विधि विरूध्द किशोर थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी (म0प्र0) व्दारा बताये मेमो. के आधार पर विधि विरूध्द किशोर के घर थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी पहुचे जहा से विधि विरूध्द किशोर व्दारा हीरो एच0एफ0डीलक्स मो0सा0 क्रं0 MP19MQ5241 को अपने घर के पीछे से निकालकर पेश किया जो प्र.आर. 483 सीताशरण व्दिवेदी के अपराध सदर से संबंधित होने से प्र.आर. व्दारा मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया बाद विधि विरूध्द किशोर व्दारा एच.एफ. डीलक्स मो0सा0 क्रं0 MP19MV4538 को निकाल कर पेश किया जो प्र.आर. 177 वाजिद खान के अपराध सदर से संबंधित होने से प्र.आर. व्दारा मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया बाद विधि विरूध्द किशोर व्दारा हीरो एच0एफ0 डीलक्श क्रं0 MP19MK5228 को निकालकर पेश किया जो प्र.आर. 853 अंकित सिह के अपराध सदर से संबंधित होने से प्र.आर. व्दारा मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया बाद विधि विरूध्द किशोर व्दारा मो0सा0 क्रं0 MP19MK6421 को निकाल कर पेश किया गया जो प्र.आर. 882 कमलाकर सिह के अपराध सदर से संबंधित होने से प्र.आर. व्दारा मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया बाद विधि विरूध्द किशोर व्दारा मो0सा0 क्रं0 MP19NB0829 को निकाल कर पेश किया गया जो प्र.आर. 842 रावेन्द्र तिवारी के अपराध सदर से संबंधित होने से प्र.आर. व्दारा मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया बाद विधि विरूध्द किशोर व्दारा मो0सा0 क्रं0 MP19MF8535 को निकाल कर पेश किया गया जो प्र.आर. 397 अमर बहादुर सिह के अपराध सदर से संबंधित होने से प्र.आर. व्दारा मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया बाद हमराह स्टाफ मय जप्त सुदा मोटर साईकलो को प्राईवेट पिकप से व विधि विरूध्द किशोरो एंव गवाहानो के वापस थाना आये जप्त सुदा मोटर साईकलो को सुरक्षार्थ थाना परिसर मे खडा कराया गया व विधि विरूध्द किशोरो की पृथक से संबंधित अपराधो मे गिरफ्तार कर सुमार किया गया ।

जप्त वाहन – मौके से –

  1. MP 19 MN 3219ग्राम नैना से
  2. पैसन प्रो जिसका चेचिस नं. MBLHA10BSGHA53607,
  3. पैसन प्रो. MBLHA10EUBGF0887 आगे का अंक घिसा हुआ,
  4. हीरो कम्पनी की मोटर साईकल जिसका चेचिस नं. MBLHAR059J9E08240
  5. हीरो होन्डा जिसका चेचिस नं. MBLHA11E99A18678
  6. हीरो होन्डा स्पलेन्डर जिसका चेचिस नं. MBLHA10AABHD00151,
  7. अपाचे MD634KEXD2G87004
  8. सीडी डाँन जिसका चेचिस नं. 06F29F31700
  9. बुलट जिसका चेचिस नं. ME3J3A5FBN2006804
  10. साईन मो.सा. जिसका चेचिस नं. ME4JC36JFC7059220
  11. हीरो एच0एफ0डीलक्स क्रं0 MP19 MJ 5142
  12. MP 19 MV 4538
  13. MP 19 MK 6421
  14. MP 19 MF 8535
  15. MP 19 MK 5228
  16. MP 19 NB 0829
  17. MP 19 MQ 5241

कुल कीमती – 1205000

keyboard_arrow_up
Skip to content